खास मौकों को डूडल पर उकेर उन्हें और खास बनाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल का होमपेज ‘डूडल’ रविवार को भी एक विशेष अवसर पर सजा-संवरा नजर आया। यह खास मौका है-मदर्स डे।

दुनियाभर में मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। आज वही खास दिन है और इसे और अलग बनाया है, गूगल ने। उसका होमपेज डूडल आज पूरी तरह मां को समर्पित नजर आ रहा है। इसमें बनाई गई बेली(जूती) मां और एक जोड़ी छोटी सी चप्पलें उसकी संतान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

गूगल के छह वर्ण मसलन जी, ओ, ओ, जी, एल, ई में ओ, ओ की जगह मां की बेली को दी गई है, जिनके अंदर दो छोटे-छोटे दिल भी धड़क रहे हैं। ये दिल जाहिर तौर पर अपने बच्चे से बेपनाह निश्छल प्यार करने वाली एक मां के प्रतीक हैं।