नई दिल्ली। गूगल ने 5 रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई फैसिलिटी लॉन्च कर दी है। गूगल के मुताबिक, हाई स्पीड फ्री वाई-फाई सर्विस उज्जैन, जयपुर, पटना, गुवाहाटी और इलाहाबाद रेलवे स्टेशनों पर शुरू की गई है। बता दें कि गूगल ने भारत के 100 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सर्विस देने का एलान किया है।
इन 5 स्टेप से कनेक्ट होगा Wi-Fi…
 #1.अपने स्मार्टफोन में वाई-फाई ऑन कर इसमें RailWire नेटवर्क सिलेक्ट करें।
#2.इंटरनेट ब्राउजर ओपन कर यूआरएल railwire.co.in टाइप करें।
#3.इसके बाद वाई-फाई लॉगइन स्क्रीन में अपना मोबाइल नंबर डालें और रिसीव एसएमएस प्रेस करें।
#4. SMSके जरिए आपको 4 डिजिट का OTP कोड मिलेगा। इसे वाई-फाई लॉगइन स्क्रीन में डालकर डन करें।
#5.इसके बाद स्क्रीन पर चेक मार्क दिखेगा। अब आप फ्री वाई-फाई नेटवर्क यूज करने के लिए तैयार हैं।
 2016 आखिर तक 100 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई
 – गूगल के मुताबिक, रेल मिनिस्टर सुरेश प्रभु जल्द ही इस सर्विस का इनॉगरेशन करेंगे।
– सोमवार को इन 5 स्टेशनों पर शुरू की गई इस फैसिलिटी को मिलाकर फ्री वाई-फाई वाले स्टेशनों की तादाद 15 हो गई है।
– इससे पहले गूगल ने मुंबई के दादर, बांद्रा टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पनवेल, वासी, कुर्ला, सीएसटी, बोरीवली स्टेशन पर फ्री वाई-फाई फैसिलिटी दी थी।
– बता दें गूगल-रेलटेल ने इस साल जनवरी में मुंबई सेंट्रल में फ्री वाई-फाई सर्विस शुरू की थी।
– गूगल के मुताबिक, इन स्टेशनों पर ढाई लाख लोग हर हफ्ते इस सर्विस का यूज कर रहे हैं।
– गूगल इंडिया के हेड ऑफ एसेस प्रोग्राम गुलजार आजाद ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर शुरू किए गए वाई-फाई में 1 महीने के भीतर इस टारगेट को दोगुना करना है।
 10 मिलियन लोगों को फ्री वाई-फाई देने का वादा
– गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस साल के आखिर तक एक करोड़ लोगों को फ्री वाई-फाई सर्विस देने का वादा किया है।
– इस प्रोजेक्ट में पूरे भारत में 400 रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई देने का टारगेट रखा गया है।
– इस मुफ्त वाई-फाई सेवा का फायदा देशभर में हर रोज रेलवे से सफर करने वाले करीब 1 करोड़ यात्री उठा पाएंगे।
 अभी इन स्टेशनों पर मिलेगा फ्री वाई-फाई
– मुंबई सेंट्रल, पुणे, भुवनेश्वर, भोपाल, रांची, रायपुर, विजयवाड़ा, कांचीगुड़ा, एर्नाकुलम जंक्शन, विशाखापट्टनम, जयपुर, पटना, गुवाहाटी, उज्जैन और इलाहाबाद।
 भारत आए पिचाई ने किया था वादा
– दिसंबर 2015 में भारत आए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिल्ली में हुए गूगल इंडिया के इवेंट के दौरान इस बात का एलान किया था।
– इसके साथ ही गूगल के सीईओ ने हैदराबाद स्थित गूगल के ऑफिस में इंजीनियरों की भर्तियां करने की बात कही थी।