इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने गिल





भारत – इंग्लैंड दूसरा टेस्ट
लॉयन न्यूज, नेटवर्क। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। गुरुवार को दूसरे सेशन तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 496 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक ठोक दिया है और वे इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड 221 रन के साथ सुनील गावस्कर के नाम था। गिल को वॉशिंगटन सुंदर का अच्छा साथ मिल रहा है और दोनों के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।
रवींद्र जडेजा 89 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश टंग ने विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच कराया। जडेजा और गिल के बीच छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी हुई, जो इंग्लैंड में भारत की ओर से इस विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
भारत ने दिन की शुरुआत 310/5 से की थी। गिल ने 114 और जडेजा ने 41 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले बुधवार को यशस्वी जायसवाल ने शानदार 87 रन बनाए थे। इंग्लैंड की ओर से अब तक क्रिस वोक्स को 2 विकेट मिले हैं।
पहले सेशन के अंत तक भारत का स्कोर 419/6 था और अब टीम 500 के करीब है, जिससे इंग्लैंड पर दबाव साफ नजर आ रहा है।