अलवर। श्रीनगर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए अलवर जिले के मुण्डावर के कालूका गांव निवासी शहीद रमेशचन्द यादव का शव हेलीकॉप्टर से शनिवार शाम को दिल्ली से अलवर लाया गया। ईटाराणा छावनी में सेना के जवानों ने शहीद को सलामी देकर श्रद्धांजलि दी और पुष्पचक्र अर्पित किया गया।

अंतिम संस्कार आज

सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शव अलवर में सूर्यास्त के समय पहुंचा। इस कारण अंतिम संस्कार के लिए शनिवार को शव को गांव नहीं ले जाया गया।

अलवर शहर में ही सैनिक अस्पताल में शव को रखवाया गया। रविवार को सुबह जल्दी शहीद का शव गांव लाया जाएगा। गांव में ही शहीद रमेश का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सेना ने दी सलामी

हेलीकॉप्टर से शहीद का शव करीब सवा छह बजे ईटाराणा छावनी पहुंचा। हेलीकॉप्टर से जवान शहीद को सम्मान से लेकर हेलीपेड के गेट की तरफ लेकर आए। यहां सेना ने उनको सलामी दी और पुष्पचक्र अर्पित किया। इसके बाद कार से शव को सैनिक अस्पताल के लिए रवाना किया।