बूंदी। इन्द्रगढ़ कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर टोल प्लाजा के निकट सोमवार मध्य रात भालू घर में घुस आया। उसने आंगन में सो रही विवाहिता को हमला कर दिया। जिससे महिला जख्मी हो गई। वन विभाग और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात को तेज अंधड़ के बाद बिजली गुल हो गई। अधिक गर्मी होने से अलताफ हुसैन का परिवार घर का दरवाजा खोलकर आंगन में सो रहा था। तभी रात करीब बारह बजे भालू घर में घुस आया। उसने आंगन में सो रही रेशमा पर हमला कर दिया। इससे रेशमा की आंख के ऊपर और हाथ पर गहरे घाव हो गए। विवाहिता के चिल्लाने पर अन्य परिजनों की नींद खुली और हो-हल्ला कर भालू को भगाया। विवाहिता को चिकित्सालय लेकर आए। जहां से उसे सवाईमाधोपुर रैफर कर दिया। सूचना पर इन्द्रगढ़ रेंजर रामबाबू शुक्ला भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।