‘घर का खाना लाकर खिलाते है मरीजों को



श्रीगंगानगर। कोई बर्तन साफ कर रहा है तो कोई रोटी। कोई दाल थाली में डालकर रोगी और उनके परिजनों को परोस रहा है। हर सदस्य मेहमान की तरह इनकी सेवा कर रहे हैं। यह दृश्य आपको हर रविवार सुबह दस बजे जिला चिकित्सालय के मुख्य पार्क में देखने को मिल जाएगा। मानव सेवा के इस कार्य को भगवान श्री सांई सेवा संगठन राजस्थान समिति अंगीकार कर रही है। समिति सदस्य हर रविवार को जिला अस्पताल में दाल-रोटी की सेवा नि:शुल्क कर रही है। समिति इस नेक सेवा के कार्य को एक दिन से नहीं पिछले नौ माह से नि:स्वार्थ व सेवा भावना से कर रही है। हालांकि इसके अलावा जिला अस्पताल में एक अन्य समिति के सदस्य हर शनिवार को बच्चा वार्ड में रोगियों को फल वितरण भी करते हैं।
हर सदस्य की भागीदारी त्न समिति के शेखर वर्मा ने बताया कि समिति में 30-40 सदस्य हैं और सभी मिलकर रोगी और उनके परिजनों की सेवा करने का कार्य कर रहे हैं। समिति का हर सदस्य रविवार सुबह अपने-अपने घर से 21-21 चपाती और 250 ग्राम दाल बनाकर बर्तन में डालकर लेकर पहुंच जाता है। सभी सदस्य चपाती और दाल को एकत्रित कर जिला अस्पताल में पहुंच जाते हैं और यहां पर दाल-रोटी,चावल, कड़ी का सेवा भोजन के रूप में की जा रही है।
