गया हत्याकांड: पिता के हॉट मिक्सिंग प्लांट में छिपा था रॉकी, धरा गया



गया। चर्चित छात्र हत्याकांड का आरोपी और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) एमएलए मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव को सोमवार देर रात पुलिस ने बोधगया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के पिता और एमएलए पति विंदेश्वर यादव उर्फ बिंदी यादव के हॉट मिक्सिंग प्लांट में छापेमारी कर रॉकी यादव को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक हत्या के काम में ली गई पिस्तौल भी बरामद कर लिया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी रॉकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई स्थानों पर छापेमारी कर रही थी। इसके अलावा एक टीम रॉकी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली भी गई थी। पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक के मुताबिक सोमवार देर रात एमएलए के घर पर छापेमारी की गई थी जिसमें कुछ शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामान मिले है। इसे लेकर एक अलग प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संभवत: रॉकी घटना के बाद से हॉट मिक्सिंग प्लांट में छिपा हुआ था। उन्होंने बताया कि रॉकी को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार किया है। रॉकी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गौरतलब है कि 7 मई की देर रात 12 वीं के छात्र और व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेवा की रोड रेज के बाद रामपुर थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी एमएलए पुत्र रॉकी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसके पिता बिंदी यादव और घटना के समय मौजूद सरकारी अंगरक्षक राजेश कुमार को 8 मई को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने बिंदी यादव और राजेश कुमार को 9 मई को व्यवहार न्यायालय में पेश किया था जहां से उन्हे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। कारोबारी पुत्र आदित्य की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भापपा) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विभिन्न घटक दलों के अलावा विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा सोमवार को गया बंद किया गया था।