गया हत्याकांड पर बोले नीतीश- जो फरार हैं, वे ज्यादा दिन नहीं भाग सकते
पटना। रोड रेज के विवाद में जेडीयू विधायक के बेटे रॉकी ने गया के एक कारोबारी के बेटे की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से रॉकी फरार है। पीडि़त बेटे के पिता ने रॉकी की गिरफ्तारी के लिए जहां कैंडल मार्च निकाला, वहीं विपक्षी दलों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करने पर बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया। इस मामले को लेकर सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस की और सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गया हत्याकांड में सरकार की ओर से कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है। जो फरार हैं, वे ज्यादा दिन तक भाग नहीं सकते। इस मामले की पूरी निगरानी आईजी कर रहे हैं। अपराध पर राजनीति करने वाले करते रहें। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराध हर जगह होते हैं, लेकिन भाजपा शासित राज्यों की बात नहीं होती है। दिल्ली में बिहार से ज्यादा अपराध होते हैं। दिल्ली पुलिस भारत सरकार के अधीन हैं। इस दौरान नीतीश ने पीएम के डिग्री विवाद पर बोलने से इनकार कर दिया।