[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
October 31, 2024


गैस टंकी में ब्लास्ट हुआ, 6 घायल





लॉयन न्यूज, नोखा।
नोखा में रेलवे अंडर ब्रिज के पास टैक्सी में गैस रिफलिंग करते गैस टंकी हुई ब्लास्ट होने से 6 जने हुए बुरी तरह से घायल हुए हैं।
घायलों को पहले इलाज के लिए बागड़ी अस्पताल गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद किया पांचों को बीकानेर रेफर कर दिया गया।