लॉयन न्यूज,नेटवर्क। मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बाद से ही अंडरग्राउड़ हो गया है। बराड़ को सुरक्षा एजेंाियों के साथ-साथ विरोध गैंग से भी खतरा है। जिसके चलते अब उसने अपने फोन भी बंद कर लिए है। कनाडा में उसके जैसे दिखने वाले 2 लोगों की पिटाई के बाद गोल्डी को डर सता रहा है। वहीं विरोधी गैंग भी गोल्डी के पीछे पड़ गए हैं। गोल्डी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग को चला रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने तेजी से उसकी तलाश शुरू कर दी है। कनाडा में ट्रक चलाने वाले गोल्डी के खिलाफ पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है।

 

उसके करीब रहने वालों के भी मोबाइल स्विच ऑफ हो चुके हैं। हालांकि इस दौरान लॉरेंस गैंग का काम चलता रहे, इसके लिए डमी गोल्डी गैंग चला रहा है। सूत्रों की मानें तो यह नकली गोल्डी असली की आवाज में रंगदारी के कारोबार को आगे बढ़ा रहा है।

 

मूसेवाला हत्याकांड के बाद गोल्डी सिर्फ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ही नहीं बल्कि कई गैंग की हिटलिस्ट में है। इनमें सबसे पहला बंबीहा गैंग है। दूसरे नंबर पर दिल्ली के दाउद के नाम से मशहूर नीरज बवाना का गैंग, गैंगस्टर भूप्पी राणा, कौशल चौधरी, टिल्लू ताजपुरिया समेत कई गैंग उसके पीछे पड़े हुए हैं। वह मूसेवाला के कत्ल का बदला लेना चाहते हैं। कनाडा में जितने लॉरेंस गैंग के मेंबर हैं, उतने ही उसके विरोधी गैंग के भी मेंबर घूम रहे हैं।