लॉयन न्यूज, नेटवर्क। जयपुर में जी क्लब पर फायरिंग के आरोपी गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने नेपाल से गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम को कुछ दिन पहले ही रितिक बॉक्सर की लोकेशन नेपाल में मिली थी। इसके बाद एक स्पेशल टीम नेपाल गई। इसके बाद आज रितिक बॉक्सर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसे जयपुर लेकर आ गई है। यहां जवाहर सर्किल थाने में आरोपी से पूछताछ चल रही है। एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई गिरफ्तारी को लेकर दोपहर 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।

 

जयपुर के जी क्लब पर करवाई थी फायरिंग
28 जनवरी की रात करीब 12 बजे जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र के जी क्लब में तीन बदमाशों ने तोबड़तोड़ फायरिंग की थी। यह पूरी घटना वहां के सीसीटीवी में कैद हो गई थी। घटना के बाद गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पोस्ट कर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में फायरिंग करने वाले बदमाश जयप्रकाश, संदीप और ऋषभ को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इन्हें रितिक ने ही ट्रेनिंग दी थी।