चोरी और पुराने वाहनों में करते थे फेरबदल

लॉयन न्यूज, बीकानेर। पुराने और चोरी के वाहनों में चैसिस नम्बर बदलने वाले गिरोह का आज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुरानी, चोरी की और कबाड़ हुई गाडिय़ों पर लेजर मशीन की मदद से फर्जी चैसिस नम्बर लगाकर बाजार में बेचने के जुर्म में पुलिस ने भगतसिंह कॉलोनी निवासी लालचंद शर्मा और अब्दुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके ठीकाने से फर्जी चैसिस बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप, लेजर मशीन व अन्य सामग्री जब्त की है।