गाड़ी भी आई, सवारी भी आई….पर नहीं आया बुकिंग एजेंट



रेनवाल .। किशनगढ़-रेनवाल कस्बे में बस स्टैण्ड के उद्घाटन के बाद सोमवार को रोडवेज बसें तो बस स्टैण्ड पहुंची। सवारियां भी बस स्टैण्ड पर पहुंची, लेकिन बुकिंग एजेंट नहीं पहुंचा। जबकि रोडवेज के विद्याधर डिपो प्रबंधक एस.बी. कटारा ने रविवार को बुकिंग एजेंट को बस स्टैण्ड पर बनी टिकट विंडो पर बैठने के लिए पाबंद करने की बात कही थी। उल्लेखनीय है कि कस्बे में एक भी बस स्टैण्ड नहीं है। बसें पेट्रोल पंप व एक अन्य जगह ठहरती हैं। बुकिंग एजेंट भी पेट्रोल पंप के पास ही बैठता है। इसे लेकर एक दानदाता ने बस स्टैण्ड के लिए भूमि दान दी थी और जनसहयोग से बस स्टैण्ड का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन रविवार को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया था।
निजी वाहनों ने भी डाला डेरा

रोडवेज बसों के साथ-साथ निजी वाहनों ने भी बस स्टैण्ड परिसर में डेरा डालना शुरू कर दिया है। सोमवार को कई निजी बस एवं अन्य वाहन बस स्टैण्ड पर खड़े देखे गए।
पुरानी जगह ठहराव यथावत
बस स्टैण्ड पर जाने वाली बसों का भी पुराने स्थानों पर ठहराव जारी है। अभी जयपुर से नागौर, डीडवाना, सीकर, कुचामन जाने वाली बसों से सवारियां रेलवे फाटक 131 पर उतरती है। बाग की ढाणी, किसान शिव मंदिर व रेनवाल खास की सवारियोंं को बस स्टैण्ड से सहूलियत मिलेगी।