गाड़ी चलाते भी कर सकते हैं मोबाइल चार्ज




बीकानेर। आजकल जहां स्मार्टफोन की बैट्री ज्यादा समय तक नहीं चल पाती है जिसके कारण लोगों को बीच राह में गाड़ी चलाते समय फोन बंद हो जाता है।वो अपने परिजनों व दोस्तों से बातचीत नहीं कर पाते। जिससे उनके परिजन व दोस्त काफी परेशान हो जाते है कि वो किसी तकलीफ में तो नहीं है। इसी के चलते बीकानेर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने एक ऐसा उपकरण बनाया जो लोगों को परेशानी के समय में मील का पत्थर साबित होगी। पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेकेनिकल के विष्णु कुमार, इलेक्ट्रिकल के कुमार जयप्रकाश व मनीष तिवारी ने एक एेसा लॉ कॉस्ट सोलर पैनल मोबाइल चार्जर इजाद किया है जिसे आप कही भी मोबाइल को चार्ज कर सकते है। गाड़ी चलाते समय भी आप चार्ज कर सकते है। ज्यादातर देखा जाता है कि किसी भी नॉर्मल चार्जर के लिए एक जगह खड़ा होकर मोबाइल चार्ज करना पड़ता है। वहीं इस उपकरण से आप कही भी खड़े होकर मोबाइल को चार्ज कर सकते है। विष्णु, जयप्रकाश व मनीष ने बताया कि इस मोबाइल चार्जर को बनाने का उद्देशय यह है कि दिन में घूमने वाले जिनमें मार्केटिंग के लोग होते है उनको मोबाइल चार्ज करने के लिए एक जगह खड़े होकर करना पड़ता था लेकिन अब वे अपने काम के साथ गाड़ी पर भी मोबाइल चार्ज कर सकते है।
इसमें आप सोलर प्लैट को कही यानि टॉपी के ऊपर लगाकर कनेक्ट कर सकते है।

सोलर पैनल में 6.75 वॉल्टेज व एक सर्किट लगा है। फोटोवोलेटिक सूर्य की एनर्जी पांच वोल्ट की बैट्री है। जो दो ढाई घंटे पूरा चार्ज कर देता है। जो मोबाइल पूरा चार्ज होने के बाद ऑटोमेटिक बंद हो जाता है।