लॉयन न्यूज, बीकानेर। जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला रानी बाजार शर्मा कॉलोनी निवासी पुरणेश सोनी ने चौपड़ा कटला निवासी रोहित कुमार शर्मा के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि रोहित कुमार शर्मा पुत्र स्व. विश्वनाथ जाति शर्मा निवासी चौपड़ा कटला के पास गंगोत्री कॉम्पलेक्स के सामने रानी बाजार बीकानेर में एक मकान तादादी 450 दरगजी का है। रोहित कुमार शर्मा ने अपनी मकान से दक्षिणी पश्चिमी हिस्सा तादादी 18×13 . 234 वर्गफिट यानि 58.5 वर्ग गज भूमि को विक्रय करते हुए मुझ प्रार्थी से विक्रय की संविदा दिनांक 28.08.2024 को की गई। जिसका सौदा कुल 30,11,000 रुपये अखरे तीस लाख ग्यारह हजार रुपये में तय किया गया एवं वरवक्त इकरारनामा मुझ प्रार्थी ने 5,51,000 रुपये अखरे पांच लाख इक्यावन हजार रुपये रोहित कुमार शर्मा को अग्रिम अदा किया गया तथा शेष प्रतिफल राशी 10 दिवस में रोहित को मुझ प्रार्थी से प्राप्त करके बेयनामा करवाया जाना तय किया गया। मुझ प्रार्थी ने बार बार रोहित शर्मा को बकाया राशी देकर बेयनामा तैयार करने को कहा गया, परन्तु वह आजकल आजकल करके टालमटोल कर रहा है। मैंने रोहित शर्मा को विक्रय पत्र करने का सख्त तकादा किया तो रोहित शर्मा ने बेयनामा करने हेतु समय लिया गया एवं एक सहमति पत्र दिनांक 04.09.2024 निष्पादित करके मुझे दिया एवं विक्रय पत्र दिनांक 20.09.2024 से पुर्व बकाया प्रतिफल राशी प्राप्त करके कराने की सहमति दी गई, परन्तु रोहित शर्मा के मन मे शुरु से ही खोट था। जिसके द्वारा मेरे साथ जानबुझकर धोखाधड़ी करते हुए स्वंय को सदोष लाभ पहुंचाने की नियत से व मुझे सदोष हानि की नियत से छल करके मेरे से 5,51,000 रुपये हड़प करने की नीयत से इकरारानामा किया गया एवं मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है। आरोप है कि रोहित शर्मा ने दिनांक 13.09.2024 को मेरी दुकान पर आया और मुझे धमकाते हुए कहा कि तुझे न तो 5,51,000 रुपये वापस दुंगा न ही तेरे हक में बेयानामा करुंगा तुझसे जो बन पड़े वो कर लेना। कानून व पुलिस मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते, मेरी पहुंच उपर तक है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।