लॉयन न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले में इन दिनों बैंक और फाइनेंस कंपनी में नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। ऐसे ही एक गिरोह के 7 लोगों को चूरू कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर शाम को ठगी करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। ये गिरोह शहर में स्थित एक फाइनेंस कंपनी में नकली सोना रखकर ठगी की फिराक में था।

फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने बताया कि उनकी कंपनी सोना गिरवी रखकर रुपए उधार देती है। मंगलवार को कुछ लोग कंपनी में पहुंचे और नकली सोने को असली बताते हुए आठ चूड़ी, दो मंगलसूत्र, दो लॉकेट दिखाते हुए रुपए उधार देने की बात कही। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गतिविधियों पर संदेह होने पर सोने की जांच कराई तो वह नकली निकला। क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक और शाखा प्रबंधक  ने बताया कि उनको बातों में उलझाकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली पुलिस ने मामले में 7 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया हैं। जिनमें  राजकुमार नाई (27), आकाश नाई (20),  राजूसिंह (35),  मुकेश सोनी (33),  हेमंत सोनी (32),  अमित सोनी (37) और  जगन्नाथ सोनी (36) को गिरफ्तार कर लिया।