इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी के अगवा बेटे अली हैदर गिलानी को छुड़ा लिया गया है। तीन साल पहले पंजाब प्रांत में इन्हें किडनैप कर लिया गया था। अमेरिका और अफगान सैनिकों के ज्वाइंट ऑपरेशन में अली हैदर को मंगलवार को छुड़ाया गया।
तीन साल तक किसके कब्जे में रहे हैदर…
– अफगान एंबेसडर ओमर जाकीवाल ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ”गजनी प्रांत में अफगान स्पेशल फोर्स द्वारा सुबह चलाए गए ऑपरेशन में पाक के पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर को छुड़ाया गया।
– “वो पिछले तीन साल से अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन के कब्जे में थे। अली अब बेहतर स्थिति में हैं और जल्द ही उनकी परिवार में वापसी होगी।”
फॉरेन मिनिस्ट्री ने दी जानकारी
– पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर ने स्टेटमेंट जारी कर अली के मिलने की खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल चेकअप के बाद उनकी पाकिस्तान में वापसी होगी।
– पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी ट्वीट कर अली हैदर की रिकवरी की जानकारी दी।
– बता दें अली हैदर इलेक्शन के वक्त बिलावल भुट्टो की पार्टी के कैम्पेन के दौरान ही किडनैप हुए थे।
– अफगानिस्तान के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर मोहम्मद हनीफ अतमर ने पाक पीएम के पीए सरताज अजीज से बातचीत की और उन्हें इस मामले में हुए डेवलपमेंट की जानकारी दी।
कैसे हुई थी किडनैपिंग?
– 29 साल के अली हैदर गिलानी 9 मई 2013 को जनरल इलेक्शन के दो दिन पहले गायब हुए थे।
– हथियारबंद बदमाशों ने उनके सेक्रेटरी और बॉडीगार्ड की हत्या कर उन्हें किडनैप कर लिया था।
– पिछले साल मई में अली ने यूसुफ रजा गिलानी के पास फोन कॉल किया था। उसी समय से माना जा रहा था कि अली अफगानिस्तान में हैं।
– अली की रिकवरी पंजाब प्रांत के पूर्व गर्वनर सलमान तासिर के बेटे की रिकवरी के कुछ ही दिन बाद हुई है, जिसे पांच साल पहले बलूचिस्तान प्रांत में किडनैप किया गया था।