मुंबई। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी बीसीसीआई की प्रेसिडेंट पोस्ट से इस्तीफा देने वाले शशांक मनोहर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। मनोहर ने दावा किया है कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। खबर है कि बीजेपी सांसद और बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर नए बोर्ड सुप्रीमो बन सकते हैं।
क्या कहा मनोहर ने…
 – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोहर ने कहा कि बोर्ड में फिलहाल जो हालात हैं, ऐसे में वो काम नहीं कर सकते थे।
– हालांकि, मनोहर ने उस शख्स का नाम बताने से इनकार कर दिया जिन्होंने उन पर इस्तीफा देने के लिए प्रेशर डाला।
– शशांक ने सिर्फ इतना कहा कि वो किसी का नाम नहीं बताएंगे, लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि इस्तीफे के लिए उन पर दबाव बनाया गया था।
 लोढ़ा कमेटी पर भी चुप्पी
 – शशांक ने इस बात पर भी कमेंट करने से इनकार कर दिया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई लोढ़ा कमेटी की रिकमंडेशन्स लागू करने का उन पर दबाव था।
– उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वो अपनी शर्तों पर काम करना चाहते थे। मनोहर के मुताबिक, वो नहीं चाहते थे कि उनकी इमेज को कोई नुकसान पहुंचे। साथ ही वो ये भी नहीं चाहते थे कि उनके कामकाज में कोई बाहरी ताकत दखलंदाजी करे।
– शशांक के बारे में कहा जा रहा है कि वो आईसीसी के नए चीफ बन सकते हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि ये बातें अभी सिर्फ सोची जा सकती हैं, क्योंकि नॉमिनेशन प्रोसेस अभी खत्म नहीं हुआ है।
 सात महीने ही रहे चीफ
 – शशांक मनोहर जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बोर्ड प्रेसिडेंट बनाए गए थे। वे सात महीने इस पोस्ट पर रहे। हालांकि वे पहले भी बोर्ड प्रेसिडेंट रह चुके हैं।
– मनोहर ऐसे वक्त में बोर्ड से बाहर हुए हैं जबकि बीसीसीआई पर ये दबाव है कि वो सुप्रीम कोर्ट की बनाई लोढ़ा कमेटी की रिकमंडेशंस को लागू करे।
– शशांक ने बीसीसीआई के साथ ही आईसीसी रिप्रजेंटेटिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मेंबर की पोस्ट से भी इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उन्होंने अनुराग ठाकुर को भेजा है।
अनुराग ठाकुर हो सकते हैं नए प्रेसिडेंट
 – मनोहर के इस्तीफे के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हिमाचल से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के नए प्रेसिडेंट बन सकते हैं।
– हालांकि, अनुराग या किसी और अफसर ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है।
– अगर ठाकुर प्रेसिडेंट बनते हैं तो वह सितंबर 2017 तक इस पोस्ट पर रहेंगे। दरअसल, मनोहर का बचा हुआ टेन्योर ही अगला प्रेसिडेंट पूरा करेगा।
– इस दौड़ में आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला और महाराष्ट्र क्रिकेट बोर्ड के हेड अजय शिर्के के भी नाम हैं। लेकिन पलड़ा ठाकुर का ही भारी माना जा रहा है।