बीकानेर में मोदी-मोदी की गूंज 
लॉयन न्यूज,बीकानेर,20 नवम्बर।  वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 
राजस्थान में विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बीकानेर में रोड शो किया। करीब 4.5 किलोमीटर के इस मेगा रोड शो में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हर और मोदी-मोदी के नारे लगते रहें। इस दौरान पीएम मोदी के साथ-साथ केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहें।

पीएम मोदी जूनाागढ़ सामने जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने बीकानेर जिले के सभी सातों प्रत्याशियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान मेयर सुशीला कंवर और भाजपा नेता दीपक पारीक भी मौजूद रहें। जिसके बाद पीएम मोदी को राम मंदिर के मॉडल रूप भेंट किया गया। जूनागढ़ से मोदी का रोड़ शो शुरू हुआ जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए लाली बाई पार्क के सामने समाप्त हुआ।

पूर्व और पश्चिम में मोदी-मोदी की गूंज
रोड़ शो करीब चार किलोमीटर में चला। पूरे रोड शो के दोरान सड़कों के दोनों किनारों पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें। लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते रहें और फूल बरसात ेरहें। यह रोड़ शो करीब-करीब शहर की दोनों विधानसभाओं में बराबर था हालांकि कुछ सौ मीटर पश्चिम में ज्यादा था। जिसके बाद पूरे शहर में भाजपा और मोदी-मोदी की गूंज हो रही है।

स्वागत को आतुर जनता
पीएम मोदी का रोड़ शो के आगे-आगे करीब 500 मीटर तक महिला मोर्चा की टीम चलती रहीं। जिसके बाद होटल सिटी पैलेस के आगे दीपक पारीक,जूनागढ़ मंडल,व्यापारिक संगठनों,चौखुंटी ओवरब्रिज के पास आमजन द्वारा,पीएनबी बैंक के पास टीम भूतनाथ के अभिषेक आचार्य,राजपाल सिंह,पंकज सेवग,देवीलाल पारीक द्वारा,देवीङ्क्षसह भाटी के चौराहे पर,जस्सुसर गेट पर पूर्व विधायक नंदू महाराज के कार्यकर्ताओं द्वारा राजकुमार किराडू और प्रकाश के नेतृत्व में,एमएम ग्राउण्ड पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष वेद व्यास की अगुवाई में,बड़ी ईदगाह के पास,पुष्करणा ग्राउण्ड,गोकुल सर्किल पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों और आमजन द्वारा स्वागत किया गया।

7 जगह कालबेलिया नृत्य
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में सात जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच बनाए गए थे। जूनागढ़, सार्दुल सिंह सर्किल, सिटी पैलेस होटल, हनुमान मंदिर, रोशनी घर चौराहा, जस्सूसर गेट और एमएम ग्राउंड में सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य दिखाया गया।

उत्सव सा दिखा माहौल
मोदी के रोड़ शो के दौरान पूरे शहर में एक अलग ही जोश दिखाई दिया। आमजन ने बाकयदा मोदी के दीदार के लिए अपने काम से छुट्टी ली और दिनभर छुट्टी से दिन बिताया। शाम होते-होते रोड़ शो के रूट आमजन से भर गए और उत्सव की तरह माहौल दिखा। आमजन हाथों में तिरंगा लिए मोदी-मोदी करते हुए नजर आए।