पांच कर्मचारियों पर फर्जी डिग्री से नौकरी लगने का आरोप,किया गया बर्खास्त



अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी
लॉयन न्यूज,बीकानेर,15 जुलाई। फर्जी डिग्री से नौकरी लगने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने पांच कार्मिकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है साथ ही कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी कर ली गयी। इन सभी कार्मिकों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में अब निगम में तकनीशियन-द्वितीय के पद पर फर्जी आईटीआई की डिग्री से नौकरी लेने वाले इन पांचों की अब ना केवल नौकरी जाएगी वरन इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाने का फैसला लिया गया है।
निगम के प्रशासनिक सचिव अमानुल्लाह खान ने एक आदेश जारी कर श्रीडूंगरगढ़ द्वितीय में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत सतबीर पुत्र ओमप्रकाश, नोखा ग्रामीण में सहायक अभियंता पद पर कार्यरत कृष्णचंद पुत्र दीपचंद, पल्लू में सेवारत होशियार सिंह पुत्र दारिया सिंह, लूणकरणसर में कार्यरत बंशीलाल पुत्र दीवान सिंह, बालेसर में कार्यरत वेदपाल पुत्र कल्याण सिंह को सेवा से हटाने व पांचों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए है। वहीं जिन आईटीआई की डिग्री लगाई है उन संस्थानों ने इन नामों से डिग्री का साफ मना कर दिया है।
