फीस बढ़ाने की कोशिशों का एबीवीपी ने किया विरोध





कोटा.। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने राजकीय महाविद्यालयों में फीस बढ़ाने की कोशिशों का विरोध करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने प्रस्तावित फीस अभिवृद्धि समिति में छात्रों को प्रतिनिधित्व देने और फीस बढ़ाने से पहले कॉलेजों में पर्याप्त संसाधनों का इंतजाम करने की भी मांग की। वीएमओयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होने कोटा आए उच्च शिक्षा मंत्री का एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। छात्रों ने कहा कि कॉलेज आयुक्तालय ने एकाउंट्स के लोगों की कमेटी बना दी। शिक्षाविदों के नाम पर अपने ही कॉलेज के एक प्राचार्य को शामिल किया गया है। जबकि सात सदस्यीय समिति में छात्रों को प्रतिनिधित्व देने की जरूरत ही नहीं समझी गई। जबकि फीस बढ़ाए जाने से छात्र ही सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। महानगर मंत्री अभिलाष शर्मा ने उच्च शिक्षामंत्री से मांग की कि पहले समिति में छात्रों को प्रतिनिधित्व दिया जाए और उसके बाद राजकीय महाविद्यालयों में संसाधन बढ़ाए जाए। इससे पहले सरकार फीस बढ़ाती है तो एबीवीपी इसका विरोध करेगी। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कोचिंग संस्थानों और निजी विश्वविद्यालयों के लिए नियामक आयोग गठित करने की भी मांग की। ज्ञापन देने वालों में महानगर सहमंत्री करण माहेश्वरी, कोटा विवि इकाई अध्यक्ष संदीप जांगिड़, देवव्रत हाड़ा, राजकुमार झा, शुभम और मोहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
