लॉयन न्यूज नेटवर्क। अजमेर जिले के आदर्शनगर थाने के निकट मंगलवार अलसुबह दो ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रेलर सवार चार जनों जिन्दा जल गए। हादसा में किशनगढ़ से गुजरात जा रहे ट्रेलर के डिवाइडर कूद सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। दुर्घटना में दोनों ट्रेलर में आग लग गई। जिसमें चार जने जिन्दा जलने से मौत हो गई जबकि एक ने हादसे के वक्त ट्रेलर से कूदकर जान बचाई। निगम की दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। क्षतिग्रस्त ट्रेलर से जनों के शव निकाले जा चुके है लेकिन दो जनों की पहचान नहीं हो सकी है।

थानाप्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे राजमार्ग पर मामा के ढाबे के सामने किशनगढ़ से सेरेमिक पावडर लेकर मोरबी जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा ब्यावर की ओर से मार्बल लेकर आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेलर में आ लग गई। मार्बल लदे ट्रेलर से युवक ने कूदकर जान बचाई जबकि दोनों ट्रेलर के चालक-परिचालक जिन्दा जल गए। घायल को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में मार्बल लदे ट्रेलर सवार की पहचान जयपुर शाहपुरा निवासी सुरेश पुत्र प्रभातीराम जाट, गोविंदगढ़ तेजपुरा निवासी संजय जाट की पहचान हो सकी है जबकि दूसरे ट्रेलर सवार की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। ट्रेलर लोकेश मोटर्स शाहपुरा का है। पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया है।

मामा-भांजे की हुई मौत
हादसे में मरने वालों में मार्बल लदे ट्रेलर में जयपुर के शाहपुरा निवासी ट्रेलर मालिक सुरेश जाट था जबकि उसके साथ में उसके भांजे संजय जाट की मौत हो गई। हालांकि हादसे में सुरेश जाट के ट्रेलर में सवार तीसरे युवक ने आग भड़कने से पहले कूदकर जान बचा ली। उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

राजमार्ग पर लगा जाम
अलसुबह हुए हादसे पर ब्यावर से किशनगढ़ राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व नगर निगम की टीम की मदद से आग बुझाने के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाया। पुलिस ने एक तरफा यातायात व पुलिया के नीचे से यातायात को निकाल व्यवस्था को बहाल कराया।