लॉयन न्यूज, बीकानेर। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में महिला चोर गिरोह सक्रिय है, जो ग्राहक बनकर दुकान में घुसती और दुकानदार को बातों में उलझाकर वहां से कुछ ना कुछ सामान पार कर ले जाती है। इस गिरोह द्वारा दो अलग-अलग दुकानों में चोरी की वारदात करना सामने आया है। पहली घटना पूगल थाना क्षेत्र की है। जहां कस्बे के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े अज्ञात महिलाएं एक ज्वेलरी की दुकान पर सोना चोरी करके कुछ ही समय में गायब हो गई। इस संबंध में दुकान मालिक शिवरतन सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि शाम को करीब पौने चार बजे तीन महिलाएं दुकान पर आई। सोने की बाली, अंगूठी वगैरह विभिन्न तरह के गहने मांग कर उसे उलझा दिया। इस बीच करीब 70-80 ग्राम सोने के जेवरात लेकर वहां से चली गई। इस चोरी की घटनाओं के बाद बाजार के अन्य दुकानदारों ने जब सीसीटीवी कैमरे में खंगाले तो तीन महिलाएं नजर आई। इस सीसीटीवी फुटैज के आधार पर पुलिस जगह-जगह दबिश देकर आरोपी महिलाओं की तलाश कर रही है।
वहीं, दूसरी वारदात बज्जू थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां ग्राहक बनकर कपड़े की दुकान में घुसी महिलाएं कपड़े का सामान चोरी कर ले गई। घटना 17 जनवरी को बज्जू बाजार की है। इस संबंध में बज्जू तेजपुरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र कुंभाराम ने दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि दो अज्ञात महिलाएं उसकी दुकान पर आई। जिन्होंने पहले कपड़े देखें और कुछ देर बाद दुकान से कपड़े का सामान चोरी कर ले गई।