लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक रिश्वतखोर लखूवाली पटवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने नामांतरण खोलने के एवज में दो हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। दरअसल, पीडि़त ने शिकायत दी थी कि उसकी मैनावाली में कृषि भूमि है। गिफ्ट की गई कृषि भूमि उसकी पत्नी के नाम पर है। जिसकी नामांतरण खोलने के एवज में पटवारी कौशल्या दो हजार रुपए रिश्वत मांग रही है। जिसके बाद एसीबी ने शिकायत का भौतिक परीक्षण करवाया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। गुरुवार को एसीबी निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई शुरू की। पीडि़त को दो हजार रुपए देकर लखूवाली पटवारी के घर भेजा। टीम को भेजकर इशारा मिलते ही निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने पटवारी कौशल्या पत्नी संदीप कुमार जाट निवासी पोहड़का तहसील रावतसर को गिरफ्तार कर रिश्वत की रकम दो हजार रुपए बरामद किए। एसीबी के मुताबिक कौशल्या के पास जोरावरपुरा, ग्राम पंचायत मैनावाली का अतिरिक्त चार्ज है। कार्रवाई के बाद कौशल्या के पोहड़का स्थित आवास की तलाशी ली गई, जहां कुछ नहीं मिला। पटवारी कौशल्या को गिरफ्तार कर लिया गया है। पटवारी को शुक्रवार को श्रीगंगानगर स्थित कोर्ट में पेश किया जाएगा। पटवारी कौशल्या से एसीबी के आईजी सवाईसिंह गोदारा के निर्देशन में पूछताछ की जा रही है।