तीन बच्चों की हत्या कर पिता ने किया सुसाइड, चारों फंदे पर लटके मिले
लॉयन न्यूज नेटवर्क। राजस्थान के उदयपुर से इस वक्त मन विचलित कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पिता ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर सुसाइड कर लिया। चारों के शव घर में फंदे से लटके मिले। घटना कोटड़ा इलाके की सोमवार देर रात की है। मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे लोगों को इसका पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार रायसा (45) उसका बेटा वाजपई (15), बेटी टिपुरी (12) और सबसे छोटी बेटी किंजल (4) फंदे से लटके हुए मिले। कारणों का पता नहीं लगा है। आशंका जताई जा रही है कि पिता ने तीन बच्चों की हत्या कर खुदकुशी की है। हालांकि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुट गई है। रायसा की किराना दुकान थी। उसकी पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी। वह अपने तीन बच्चों के साथ ही रह रहा था।