धरना समाप्त

लॉयन न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला क्षेत्र में अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से धरने पर बैठे किसानों की मेहनत रंग लाई है। बीकानेर जिले के टेल क्षेत्र के किसानों और प्रशासन के बीच हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद दो प्रमुख मांगों पर सहमति बन गई है। इसके चलते किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है। प्रशासन ने निर्णय लिया है कि टेल क्षेत्र में किसानों को 10 से 17 जुलाई तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

 

आवश्यकता पड़ने पर टॉर्ड (TORD) हैड से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही नहर की मरम्मत कार्य को शीघ्र शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने 15 जुलाई तक नया टेंडर आमंत्रित करने की मंजूरी दी है। यह टेंडर 16 जुलाई को आमंत्रित किया जाएगा।

बैठक के बाद अतिरिक्त मुख्य अभियंता विवेक गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और जल आपूर्ति को लेकर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।