लॉयन न्यूज, बीकानेर। चाइल्ड लाइन 1098 जिला समन्वयक चेनाराम बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर रेलवे स्टशन जी.आर.पी.एफ थाना के बीकानेर से उप निरक्षक मूलसिह ने फोन कर बताया कि बीकानेर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर लावारिस अवस्था में घूमता हुआ एक बच्चा मिला है।

बाल सहायता केन्द्र रेलवे स्टेशन समन्वयक पप्पूराम मेघवाल एवं टीम सदस्य सुनिल कुमार बिश्रोई ने अपने संरक्षण में लेकर बाल सहायता केन्द्र रेलवे स्टेशन लाए बच्चे की काऊसंलिग करने पर अपना नाम विक्रम उम्र लगभग 12 वर्ष पिता रामूदान माता का नाम सन्तोष देवी निवासी राठियों का बास देशनोक बीकानेर और बताया पिता कबाड़ का काम करते है मैं पापा के साथ से मिलने स्टेशन गया तो साथ वाले ने बताया कि तेरे पापा टे्रन में चढ़ गए है तो में भी उसी टे्रन बैठकर चला आया और पापा नही मिले और यहा पर मुझे पुलिस अंकल ने पकड़ कर चाइल्ड लाइन को सौप दिया गया।

बाल सहायता केन्द्र रेलवे स्टेशन समन्वयक पप्पूराम मेघवाल एवं टीम सदस्य सुनिल कुमार बिश्रोई ने बच्चें को लेकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष वाई.के.शर्मा के समक्ष प्रस्तुत कर किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिलाया गया। चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा बच्चे के परिवार से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा ताकि होली पर्व पर पुन: जल्दी बच्चे को परिवार को सुपुर्द किया जा सके।