सूरजगढ। सूरजगढ  कस्बे के वार्ड 2 में पुलिस थाने के पास एक मकान में शुक्रवार रात चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार साजिद कुरैशी के घर में चोरी हुई है। साजिद ने बताया कि जिन कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे। उन्हें पुलिस ने जगाया। चोर कमरों में सो रहे लोगों को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे उन्हें कोई होश नहीं रहा। चोर आसानी ने कमरों में रखे 80 हजार रुपए तथा 7 तौला सोना, 4 ग्राम चांदी, पर्स में रखे 5 हजार रुपए व 2 एटीम कार्ड और एक मोबाईल फोन चोरी कर ले गए। रात्रि को सड़क पर पड़े सूटकेश व बक्शे को पास के कुएं के मालिक ने देख पुलिस को सूचना दी। रात्रि करीब ढाई बजे पुलिस ने परिवार को मामले की सूचना दी। पीडि़त मालिक ने बताया कि वह बीती शाम को ही 80 हजार रुपए एटीएम से निकाल कर एक देनदार को देने के लिए लिए लेकर आया था।