शनिवार को आएगा परिणाम
लॉयन न्यूज बीकानेर। राजस्थान की करीब 230 एडवोकेट बार में आज एक साथ चुनाव हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के वन बार, वन वोट के नियमों के तहत हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर, दी बार एसोसिएशन जयपुर और दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सहित प्रदेश की करीब 230 पंजीकृत बार एसोसिएशन में 2024-25 के वार्षिक चुनाव हो रहे हैं। बीकानेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद हेतु चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। दरअसल, प्रदेश की सभी एडवोकेट बार में एक साथ दिसम्बर माह के दूसरे शुक्रवार को वोटिंग होती है। इसके अगले दिन शनिवार को काउंटिंग की जाती है। हालांकि कुछ ऐसी बार भी जिनके संविधान के अनुसार उनके वार्षिक चुनाव 2 साल में होते हैं। ऐसे में उन्हें छोड़कर शेष सभी बार में आज एक साथ चुनाव हो रहे है।