एक पशु ने पकड़वा दिया बाइक चोरी का आरोपी





सिंघाना। नारनौल रोड स्थित सचिन होटल के पास से बाइक चोरी कर भाग रहे एक युवक के सामने बुहाना मोड़ के पास जानवर आने से वह गिर गया। इससे जानवर मौके पर ही मर गया। जबकि बाइक चोर घायल हो गया। इस वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ढाणा निवासी जयकुमार शनिवार रात को नारनौल रोड पर स्थित सचिन होटल पर ठहरा हुआ था तथा बाइक को होटल पर खड़ा किया था। सुबह देखा तो बाइक नहीं मिली। बाइक की तलाशी में वह बुहाना मोड़ की तरफ निकला तो उसकी बाइक की टक्कर से घायल सूअर सड़क पर मिला। वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की तो बताया कि बाइक वाले को एंबुलेंस सिंघाना अस्पताल ले गई है। इसके बाद वह सिंघाना अस्पताल पहुंचा तथा अस्पताल प्रशासन को बाइक चोरी की घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह सिंघाना थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मुरादपुर निवासी पंकज को प्राथमिक उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की बात कबूल कर ली। इस संबंध में ढाणा निवासी जयकुमार ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
