लॉयन एक्सप्रेस के माध्यम से आप तक हर दिन सबसे पहले खबरें पहुंच रही है और अब तो यह कहा जाने लगा है कि लॉयन एक्सप्रेस की खबरों का सभी को इंतजार रहता है। हमारे वेब-पोर्टल पर जिस तरह से पाठक बढ़ रहे हैं, हम जानते हैं कि हम से अपेक्षाएं भी बढ़ रही हैं।
इसके अलावा हमारे फेसबुक पेज के माध्यम से जिस तरह खबरों को पढ़ा, समझा और तत्काल प्रतिक्रियाओं से अवगत करवाया जा रहा है, स्पष्ट है कि लोगों को हमने अपनी बातों को खुलकर कहने का एक मंच भी दिया है, यही लोकतंत्र है-लॉयन एक्सप्रेस का यह प्लेटफार्म सही अर्थों में लोकतंत्र की अनुगूंज है। यहां के साढ़े तीन लाख के करीब पाठकों के अलावा एक लाख से अधिक पाठक हमारे वाट्स अप के माध्यम से भी जुड़े हैं, जिन्हें भी दिनभर खबरें मिल रही हैं।
इस बीच हमार एप भी लॉन्च हो गया है, जहां भी आपको खबरें मिल रही हैं। लॉयन एक्सप्रेस एक सुव्यवस्थित वेब-पोर्टल की परिकल्पना का साकार स्वरूप है, जहां विश्वसनीयता, पारदर्शिता के अलावा पत्रकारिता का सबसे प्रमुख घटक बेबाकी है, हम न कभी किसी से डरे हैं और न किसी को डराने का प्रयास किया है। हमारा एक ही संकल्प-खबर है, खिलाफत नहीं।