इनसे रहें सतर्क..आपके साथ करते सफर, एक झटके में उड़ाते सामान
अजमेर। राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ट्रेन में चोरी की वारदात अंजाम देने वाले शातिर चोर को पंजाब से गिरफ्तार कर लियाथानाप्रभारी हीरालाल ने बताया कि चोरी के मामले में फरार चल रहे पटियाला निवासी बलजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ गत 19 फरवरी को आला हजरत एक्सप्रेस में सफर कर रही जयपुर निवासी आर्मी ब्रिगेडियर वी. वैंकटारेड्डी की पत्नी का हैंडबेग चोरी करने का आरोप था। हैंडबेग में आर्मी आईकार्ड, ब्रांडेड मोबाइल, सोने की चेन, दो हजार रुपए, चाबियां, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे।शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू की तो पंजाबजालंधर निवासी जसविन्दरसिंह के पास चोरी का मोबाइल मिला। उसे गत 1 मार्च को जीआरपी ने गिरफ्तार किया। जसविन्दर ने चोरी का मोबाइल बलजिंदर से खरीदना कबूल किया। पुलिस ने जसविन्दर से पूछताछ के बाद मोबाइल चोर बलजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। आरोपित से चोरी गए सामान की बरामदगी की जानी है।
दर्जनों मामले दर्ज
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामाने आया कि बलजिन्दर के खिलाफ जालंधर, लुधियाना, अम्बाला व पटियाला में चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं। आरोपित विगत 10-12 साल में ट्रेनों में चोरी की कई वारदातें अंजाम दी हैं।