शाहजहांपुर. अलवर.।   थाना क्षेत्र में चोर किस कदर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं, इसकी बानगी गुरुवार रात देखने को मिली। चोरों ने जाट बहरोड़ गांव निवासी राजस्थान पुलिस में कार्यरत कोतवाल के घर को ही साफ कर दिया। एक ही रात में गांव के दो घरों से लाखों की चोरी हुई।पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जाट बहरोड़ गांव में धर्मवीर चौधरी के घर में पुत्र सिद्धार्थ की दो माह पूर्व ही शादी हुई थी। बहू पिंकी के सोने चांदी के आभूषण सहित बीस हजार की नकदी सहित कपड़े रखे थे। जिन्हें चारों ने गुरुवार रात पार कर दिया। वहीं समीप में स्थित कोतवाल अरुण चौधरी के घर से करीब तीस हजार की नकदी, एक किलो चांदी के आभूषण सहित लाखों का सामान पार हो गया।मामले में उनके पिता राजसिंह चौधरी  ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।चोरी की सूचना पर नीमराना एडिसनल एसपी प्रदीपसिंह रिणवा, बहरोड़ कोतवाल रणजीत सेंवदा, नीमराना थानाधिकारी सुनील गुप्ता, स्थानीय थानाधिकारी सज्जनसिंह नेहरा मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। थाना क्षेत्र में आए दिन होती चोरियों को रोकने में नाकाम पुलिस के प्रति जनता में रोष बढ़ रहा है। गौरतलब है कि भुनगड़ा अहीर, जालावास, फौलादपुर सहित बीजवाड़ चौहान ग्रामपंचायत के गांव बिचला में एक ही रात में चार घरों में सेंधमारी से लाखों के आभूषण व नकदी चोरी हो चुकी है।

शिव मंदिर में हुई चोरी की वारदात

माजरीकलां क्षेत्र के गांव रोडवाल में बनिया वाले मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर में गुरुवार रात चोर मंदिर में रखे दान पात्र का ताला तोड़कर करीब दस हजार रुपए चुरा ले गए।  चोरी की वारदात का पता शुक्रवार सुबह उस समय पता चला जब ग्रामीण शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गए। ग्रामीणों ने शिव मंदिर के दान पात्र से रुपए चुराने की वारदात पर रोष जताते हुए पुलिस प्रशासन से चोरों को पकडऩे की मांग की। इधर, पूर्व सरपंच प्रहलाद यादव, नीमराणा यादव महासभा के अध्यक्ष दलीप मुनीम, नत्थूराम सैन, हरदयाल पंच, अतर सिंह जेलदार, सुमेर सिंह, राधेश्याम नम्बरदार, डॉक्टर राजेंद्र यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।