Audi लाएगी दुनिया की सबसे पावरफुल SUV





डबलिन। लक्जरी स्पोर्ट्स कारें बनाने के लिए मशहूर ऑटो मोबाइल कंपनी ऑडी मर्इ के मध्य आयरलैंड में दुनिया की सबसे पावरफुल एसयूवी एसक्यू7 टीडीआर्इ लॉन्च करने वाली है। 435 bhp पावर और 900 Nm का टॉर्क प्रदान करने वाली एसक्यू7 टीडीआर्इ में 48 वोल्ट का पावरफुल इलैक्ट्रिक पावर कंप्रेसर इंजन मौजूद है जिसकी वजह से यह एसयूवी केवल 4.8 सेकंड में ही 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। दो इंजन की पावर समेटे इलैक्ट्रिक पावर कंप्रेसर इंजन के कारण अपने सेग्मेंट में एसक्यू7 टीडीआर्इ को अब तक की सबसे पावरफुल एसयूवी बताया जा रहा है।
घुमावों पर नहीं फिसलेगी

एसक्यू7 टीडीआर्इ में इलैक्ट्रोमैकेनिकल एक्टिव रोल स्टेबिलाइजेशन तकनीक से लैस है जिसके कारण यह घुमावों पर फिसलती नहीं है। इस वजह से घुमावों पर यह जल्दी घूमती है और फटाफट एक्सलेरेट होती है।
कीमत
एसक्यू7 टीडीआर्इ की कीमत 1,19,90,000 रुपए है। इसमें ऑडी क्यू7 की एलर्इडी लाइट्स, ऑडी कनेक्ट, ऑडी एमएमआर्इ नेविगेशन प्लस, वर्चुअल काकपिट, 85 लीटर का बड़ा पफ्यूल टैंक और 24 लीटर का एडब्लू टैंक जैसे पावरफुल फीचर्स मौजूद हैं।