दुनिया का सबसे खूंखार तानाशाह बनाना चाहता है किम जोंग



उत्तर कोरिया। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को दुनिया के दूसरे देशों को धमकाने और उत्तर कोरिया में अपने अजीबोगरीब फरमानों के लिए जाना जाता है। किम की हसरत है उसे दुनिया का सबसे नया और सबसे खूंखार तानाशाह के रूप में जाना जाए। किम दुनिया के सबसे खूंखार तानाशाहों की लिस्ट में सबसे आगे आना चाहता है। इसकी बानगी पेश करते हैं उसके फरमान।
इन दिनों उत्तर कोरिया की सत्ता संभालने वाली वर्कर्स पार्टी का सातवां सम्मेलन शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन में किम जोंग को आधिकारिक तौर पर देश का तानाशाह नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए उसने पूरे देश में दहशत का माहौल बना रखा है। इसके लिए ऐसे में समारोह में किसी प्रकार का खलल न पड़े, इसके लिए उसने शादी और अंतिम संस्कार जैसे रीति रिवाजों पर एक हफ्ते के लिए रोक लगा दी है।

दक्षिण कोरिया पर हमले की तैयारी
अपने पडोसी दक्षिण कोरिया को खाक में मिला देने की मंशा रखने वाला उत्तर कोरिया इन दिनों दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन ‘ब्लू हाउस’ की बर्बादी के सपने देख रहा है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उत्तर कोरिया ने हूबहू ब्लू हाउस जैसी इमारत बना रखी है और उत्तर कोरिया की फौज उस पर हमले का अभ्यास कर रही है। उत्तर कोरिया का तानाशााह अमरीका को भी परमाणु हमले की धमकी दे चुका है।
कई लोगों को उतारा मौत के घाट
पिछले साल अप्रैल में ये तब सुर्खियों में आया था जब इसने अपने ही रक्षा मंत्री को सिर्फ इसलिए तोप से उड़ा दिया था क्योंकि वो एक मीटिंग के दौरान सो गए थे। इसने अपने ही फूफा को सौ भूखे कुत्तों के आगे फेंक दिया था। इसके मुल्क में अगर कोई विदेशी टीवी चैनल, विदेशी फिल्में या विदेशी गाना सुनता मिले तो उसे ये फांसी पर चढ़ा देता है और उसके घर को आग के हवाले कर देता है। इसके मुल्क में आम लोग कार से नहीं चल सकते। ये हक सिर्फ मंत्री और रक्षा मंत्रालय के अफसरों को है।
पड़ोसी देश नाराज
उत्तर कोरिया का दावा है कि उसने हाल ही में हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है। हालांकि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया जैसे मुल्क इस परीक्षण के बाद से बेहद गुस्से में हैं। जापान और दक्षिण कोरिया जैसे मुल्कों के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी परीक्षण के बाद आपातकालीन बैठक बुलाकर माहौल का नए सिरे से जायजा लिया है।