दुकानदारों ने परिषद कर्मियों को घेर की हाथापाई, गाली-गलोज





अलवर.। शहर में अवैध होर्डिंग हटाने की कार्रवाई के पहले दिन ही नगर परिषद कर्मचारी पिटते-पिटते बचे। बिजली घर चौराहे पर दो दुकानों के आगे लगे होर्डिंग उतारने पर दुकानदारों ने नगर परिषद कर्मचारी बाबूलाल गुप्ता व राजेन्द्र मिश्रा को घेर लिया। गुप्ता से खूब अभद्रता की। उसे वहां से तब तक नहीं जाने दिया जब तक गुप्ता से एक कागज पर उसका नाम व मोबाइल नम्बर सहित पूरी जानकारी दुकानदारों ने ली।एक व्यक्ति ने तो गुप्ता से हाथापाई करने की कोशिश भी की। तब उनके साथ खड़े लिपिक राजेन्द्र मिश्रा भी गुस्से में आ गए। फिर काफी देर तक दुकानदार व कर्मचारियों के बीच गाली-गलोज हुई। इसके बाद नगर परिषद कर्मचारी कार्रवाई बीच में ही छोड़कर वापस लौट गए। इतना होने के बावजूद पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।
दुकानदार एकत्रित

नगर परिषद कर्मचारी शहर में नंगली सर्किल के आसपास से अवैध होर्डिंग हटाते हुए बिजलीघर चौराहे पर पहुंचे थे। यहां दो दुकानों के आगे से जैसे ही अवैध होर्डिंग हटाए तो दुकानदार एकत्रित हो गए। एक दुकानदार ने लिपिक बाबूलाल गुप्ता को रोक लिया। उसकी स्कूटी के आगे खड़ा हो गया।दुकानदार ने परिषद कर्मचारियों से कहा कि तुम कहां से आए हो। कोई सबूत दो। तीन होर्डिंग उतारे हैं। यह भी लिखकर मांगा। फिर कर्मचारी गुप्ता ने अपना नाम व मोबाइल सहित पूरी जानकारी दी। इसके बाद फिर आपसी विवाद बढ़ता गया जब एक दुकानदार ने लिपिक गुप्ता से मारपीट करने की कोशिश की। फिर कर्मचारी भी गुस्से में आ गए।
मामला दर्ज नहीं कराया
विरेन्द्र कुमार आयुक्त नगर परिषद अलवर ने बताया कि सम्बंधित कर्मचारी से बात होने के बाद लिपिक ने मामला दर्ज कराने से मना कर दिया। यह सही है कि कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार हुआ है। हाथापाई की नौबत भी आई है। आगे से पुलिस की मौजूदगी में ही कार्रवाई होगी।