मां ने बच्ची के दूध में पेनकिलर्स मिलाकर ली जान



लंदन में एक मां ने अपनी एक साल की बच्ची के दूध में स्ट्रॉंग पेनकिलर्स मिला कर उसकी जान ले ली। 30 वर्षीय रोस जोन्स ने स्वीकार किया कि वह अपनी पहली बेटी को चोट पहुंचाने के लिए ऐसा करती थी।
मगर, उसने इस बात से भी इंकार किया कि वह ऐसा ही दूसरी बेटी के साथ भी करना चाहती थी। फिलहाल पुलिस ने रोज को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स केअनुसार, रोज ने नवंबर 2014 से जून 2015 के बीच अपने दूध में क्लास सी ड्रग ट्रामाडोल को मिलाकर दिया था। दूसरी दो साल की बच्ची के खिलाफ लगाए गए आरोप शामिल कर लिए गए हैं।

प्लाईमाउथ क्राउन कोर्ट को बताया गया कि रोस ने बहाना बनाया कि उसके पूर्व पति ने घर में छोटी आग लगा दी थी, जबकि वास्तव में उसने ही यह आग लगाई थी। उसे निर्दयता और ड्रग्स रखने के साथ ही न्याय से रास्ते में आने का दोषी पाया गया।
इससे पहले भी रोस को धोखाधड़ी के दो मामलों में दोषी पाया गया था। इसमें से एक मामले में उसने किसी दूसरे के कार्ड को लेकर एटीएम से पैसे निकाल लिए थे। उसे 19 मई को सजा सुनाई जाएगी।