अपना घर आश्रम को भेंट किए कैमरे


रोटरी क्लब आद्या का सामाजिक सरोकार
लॉयन न्यूज,बीकानेर,25 जून। आज रोटरी क्लब बीकानेर आद्या की ओर से अपना घर आश्रम, रानी बाजार में सीओ सदर शालिनी बजाज की उपस्तिथि में 16 डीवीआर के साथ 16 कैमरे भेंट किये गये।
पूर्व में जब रोटरी क्लब आद्या द्वारा अपना घर आश्रम में भागवत कथा का आयोजन किया था तो अपना घर आश्रम की ओर से तीन बुनियादी सुविधाओं का जिक्र किया था। पहली एम्बुलेंस, दूसरी सीसीटीवी कैमरा, तीसरी सोलर वाटर हीटर।
रोटरी क्लब आद्या के आयोजन में इस दौरान विधायक जेठानंद व्यास ने कोटे से एम्बुलेंस दी थी। जिसके बाद आज दूसरी बुनियादी सुविधा की पूर्ति की ओर तीसरी सोलर वाटर हीटर की सुविधा जल्द ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है। आज के इस कार्यक्रम में समाजसेवी द्वारका पच्चीसिया, अशोक मूंधड़ा, अपना घर आश्रम अध्यक्ष अनंत वीर जैन, रोटरी क्लब आद्या सदस्य ममता राठी, रंजना सुराना, संगीता शेखावत, शीला सांखला, माया चांडक उपस्थित रहे ।