• देणोक जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते कुम्हारों, तेलियों व वैदों के मोहल्ले वासियों की पिछले दो वर्ष से घरेलू जलापूर्ति ठप हैं।  
  • देणोक/जोधपुर।    देणोक जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते कुम्हारों, तेलियों व वैदों के मोहल्ले वासियों की पिछले दो वर्ष से घरेलू जलापूर्ति ठप हैं। शनिवार को वार्डपंच मोतीलाल वैद, पप्पूलाल भार्गव व ताराचन्द प्रजापत के नेतृत्व में महिलाएं, बच्चों व पुरूषों ने खाली बर्तन लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने बताया कि दशकों पूर्व घरेलू जलापूर्ति के लिए पीएचईडी विभाग की ओर से बिछाई हुई पाइप लाइने डेमेज होने व बबूल की जड़े घुस जाने से वे नाकारा हो गई। दो वर्ष पूर्व में पंचायत द्वारा घरों की ओर नई पाइप लाइन बिछाई लेकिन उसमें बिछाने के दो वर्ष बाद भी पानी नहीं पहुंचा।कर्मचारी समय पर बदलते नहीं लाइनें

    ग्रामीणों ने बताया कि कार्यरत कर्मचारी गांव के पुराने कुएं के पास संचालित होने वाले विभाग के नलकूप से यथावत कनेक्शन करने के बाद पानी की लाइन को घरों की ओर दुरस्त करे तो घरों में जलापूर्ति बन्द नहीं होतीं। लेकिन यह कर्मचारी किसी एक ओर के पानी के वॉल्व खोलकर चले जाते हैं।

    टैंकरों से होती जलापूर्ति

    लोगों ने बताया कि क्षेत्र के दौ सो से अधिक घरों की जलापूर्ति टैंकरों से होती हैं। वहीं पानी के अभाव में लोगों व मवेशियों को भटकना पड़ रहा हैं। कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित किया लेकिन समस्या जस की तस है।