दो ट्रकों की भिड़ंत, एक की मौत
बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर के पास बुधवार अलसुबह दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ट्रक के चालक की मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक का खलासी घायल हो गया। मृतक का शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है।नापासर थाना के एएसआइ रिड़मलदान ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे नौरंगदेसर के पास दो ट्रकों की भिड़ंत में चालक मुकेश (40) की मौत हो गई। वहीं खलासी हरियाणा के भिवानी निवासी नरेन्द्र (37) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटाकर यातायात सुचारु करवाया।