राजस्थान के दो जवान देश के लिए शहीद हो गए। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादी मुठभेड़ में हमीरपुर, झुंझुनूं के निवासी 30 वर्षीय ओमवीर शहीद हो गए। छत्तीसगढ़ के कांकेर में ग्रेनेड फटने से नागौर जिले के 48 वर्षीय नरेंद्र चौधरी शहीए हुए।लाडनूं. शहीद नरेन्द्र चौधरी की पार्थिव देह गुरुवार सुबह पैतृक गांव बांदेड़ पहुंची। यहां उनके अंतिम दर्शनों करने वालों का तांता लग गया। पूरा गांव बहादुर बेटे की शहादत को सलाम करने पहुंचा। घर से मोक्षधाम तक लोगों ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, नरेन्द्र तेरा नाम रहेगा’ जैसे नारों से आसमान गूंजा दिया। इकलौते बेटे विक्रम सिंह ने उनकी चिता को मुखाग्रि दी। इस दौरान विधायक मनोहर सिंह, सैनिक कल्याण अधिकारी डीडवाना एमएस जौधा, एसडीएम मुरारी लाल शर्मा, तहसीलदार आदुराम, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़ा आदि ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।