केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा की उपस्थिति में तीसरे यमुना एक्शन प्लान (वाईएपी) के तहत इसकी शुरुआत की।नई दिल्ली। विवादों में उलझी रहने वाली मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ढ़ाई साल के अंदर यमुना से कचरा साफ करने की 825 करोड़ रुपये की लागत वाली नई विस्तृत योजना की शुरुआत कर दी। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा की उपस्थिति में तीसरे यमुना एक्शन प्लान (वाईएपी) के तहत इसकी शुरुआत की। नई योजना के तहत दोनों सरकारें साथ मिलाकर जल शोधन के लिए वजीराबाद और ओखला के बीच एसटीपी का निर्माण करेंगी, नदी की तलहटी को साफ करेंगी और ठोस कचरे को ट्रैश स्कीमर के जरिए हटाएंगी, नदी तटबंध बनाएंगी और छठ घाट की मरम्मत करेंगी।