धोनी की टीम IPL से बाहर, एडम के 4 ओवर में 6 विकेट भी पुणे को नहीं दिला पाए जीत



विशाखापट्टनम। महेंद्र सिंह धोनी की टीम आईपीएल से बाहर हो गई है। मंगलवार रात धोनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स सनराइजर्स हैदराबाद से मैच हार गई। टूर्नामेंट में पुणे ने 11 मैच खेले, लेकिन 8 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।
प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम है टॉप पर…
– हैदराबाद की टीम 10 मैचों में 7 जीत की बदौलत 14 प्वाइंट के साथ टॉप पर पहुंच गई है।
– पुणे की 11 मैचों में यह आठवीं हार थी। इस टीम को सिर्फ 6 प्वाइंट मिले।
छोटा टारगेट भी नहीं हुआ चेज
– पुणे के बॉलर एडम झम्पा की शानदार बॉलिंग (4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट) के बावजूद बैट्समेन के खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुणे की टीम हैदराबाद से आईपीएल-9 का अपना मैच हार गई।
– सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के लिए 138 रन का टारगेट दिया था।
– जवाब में पुणे की टीम 20 ओवर्स में 8 विकेट पर 133 रन ही बना पाई।
– जवाब में पुणे की टीम 20 ओवर्स में 8 विकेट पर 133 रन ही बना पाई।
– पुणे की ओर से जॉर्ज बैली (34) और एमएस धोनी (30) हाइएस्ट स्कोरर रहे।
चेन्नई से पुणे: फ्लाप शो
– धोनी ने आठ साल चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी की थी।
– सुपरकिंग्स इनमें से दो बार चैम्पियन बनी। चार बार रनरअप रही।
– दो बार चैम्पियंस लीग की चैम्पियन भी रही।
– पुणे फ्रेंचाइजी से उसके फैन्स को बड़ी उम्मीदें थीं। पुणे के लिए धोनी पहली पसंद थे। इसीलिए उन्हें कप्तान बनाया गया।
– सुपरकिंग्स इनमें से दो बार चैम्पियन बनी। चार बार रनरअप रही।
– दो बार चैम्पियंस लीग की चैम्पियन भी रही।
– पुणे फ्रेंचाइजी से उसके फैन्स को बड़ी उम्मीदें थीं। पुणे के लिए धोनी पहली पसंद थे। इसीलिए उन्हें कप्तान बनाया गया।
क्या हो सकती है वजह
– धोनी एक नई टीम के कप्तान बने तो सबसे बड़ी दिक्कत जो उनके सामने आई, वो प्लेयर्स के कॉम्बिनेशन और उनके सिलेक्शन की थी।
– न ब्रावो थे और न ही रैना। यही वजह है कि इस सीजन में हमेशा टीम बिखरी-बिखरी नजर आई।
– कम्पलीट यूनिट के तौर पर टीम कभी नहीं दिखी। खुद धोनी की बॉडी लैंग्वेज अच्छी नहीं थी।
– न ब्रावो थे और न ही रैना। यही वजह है कि इस सीजन में हमेशा टीम बिखरी-बिखरी नजर आई।
– कम्पलीट यूनिट के तौर पर टीम कभी नहीं दिखी। खुद धोनी की बॉडी लैंग्वेज अच्छी नहीं थी।
पाकिस्तान के तनवीर के नाम आईपीएल की बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड
– झम्पा का 19 रन देकर 6 विकेट लेना आईपीएल का दूसरा सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है।
– आईपीएल में टॉप बॉलिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो ये रिकॉर्ड पकिस्तान के सोहेल तनवीर के नाम हैं।
– तनवीर ने 2008 आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
– तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2009 में 3.1 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे।