अलवर। नगर परिषद चुनाव के करीब डेढ़ साल बाद सरकार ने मंगलवार शाम को अलवर नगर परिषद के अन्तर्गत 13 समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों की स्वीकृति जारी कर दी है। हालांकि, नगर परिषद स्तर की ओर से राज्य सरकार को करीब तीन माह पहले समितियों के लिए नाम भेजे गए थे।

विकास को मिलेगी गति

समितियां अपने स्तर से काम को देखेंगी तो विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। शहर में सफाई हो या अतिक्रमण। समय पर समाधान करने में समितियों की भूमिका होगी। नियम-उप नियम, कच्ची बस्ती सुधार जैसे कार्यक्रम गति पकड़ेंगे।

राजनीतिक संतुलन का प्रयास

नगर परिषद में विभिन्न समितियों के गठन में सत्तारूढ़ दल की ओर से राजनीतिक संतुलन का प्रयास किया गया है। समितियों में अध्यक्ष मनोनयन के लिए पार्षदों की ओर से लंबे समय से वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से प्रयास किए जा रहे थे। इनमें कुछ के सफल हुए तो कुछ को मिली मायूसी। विरेन्द्र कुमार आयुक्त नगर परिषद अलवर ने बताया कि सरकार के स्तर से समितियों का अनुमोदन हो गया है। इसकी सूचना मंगलवार शाम को ही मिली है।

ये हैं राज्य सरकार से अनुमोदित समितियां

कार्यकारी समिति

अशोक खन्ना अध्यक्ष, शशि तिवाड़ी उपाध्यक्ष, नरेन्द्र मीणा विपक्ष नेता, अंजू शर्मा, मदन गोपाल, सुनील मेठी, पूनम सचदेवा, कुलदीप जैन, शिव अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल हैं।

वित्त समिति

मदनगोपाल अध्यक्ष, रणदीप सिंह, दुलीचन्द सैन, पूनम सचदेवा, कमलेश, सुधीर सिंह, संजू सैनी सदस्य हैं।

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति

घनश्याम गुर्जर अध्यक्ष, सुनीता सोनी, मीरा देवी, मदन गोपाल, बेबी शर्मा, सुनील मेठी व मुकेश सैनी सदस्य हैं।

भवन अनुज्ञा एवं संकर्म समिति

सुनील मेठी अध्यक्ष, शिव अग्रवाल, अंजू शर्मा, दीनदयाल, कुलदीप जैन, किशनलाल मुटरेजा, हुकम सिंह सदस्य हैं।

कच्ची बस्ती सुधार समिति

महेन्द्र वर्मा अध्यक्ष, कमला मीना, भावना सैनी, पूरणमल, सुरजीत भमलोत, नवजोत भमलोत व बिमला सदस्य हैं।

नियम एवं उप विधि समिति

कुलदीप जैन अध्यक्ष, अंजू शर्मा, भावना सैनी, धीरज जैन, किशनलाल मुटरेजा, दीनदयाल, शिम्भूनागर सदस्य हैं

अपराधों का शमन एवं समझौता समिति

पुरुषोत्तम मनचंदा अध्यक्ष, घनश्याम गुर्जर, मनप्रीत कौर, सीताराम चौधरी, पुष्पा देवी, धर्मेन्द्र मीणा व कपिलराज सदस्य हैं।

विद्युत एवं जल व्यवस्था समिति

राजेश तिवाड़ी अध्यक्ष, सरोज अग्रवाल, उदय सिंह, ज्योति जाटव, प्रहलाद अग्रवाल, रणदीप सिंह, विक्रम यादव सदस्य हैं।

नगरीय विकास समिति

सीताराम चौधरी अध्यक्ष, घनश्याम गुर्जर, धीरज जैन, पुरुषोत्तम मनचंदा, रणदीप सिंह, मीरा देवी व निरंजन सैनी सदस्य हैं।

स्टोर एवं क्रिय-विक्रय समिति

कमलेश यादव अध्यक्ष, सुनीता सोनी, शिव अग्रवाल, बेबी शर्मा, सुधीर सिंह, बीना पालीवाल व विजय सैनी सदस्य हैं।

भूमि एवं सम्पति क्रय-विक्रय समिति

धीरज जैन अध्यक्ष, बीना पालीवाल, उदय सिंह, कुलदीप जैन, दुलीचन्द, कमला प्रजापत व हुकम सिंह सदस्य हैं।

अतिक्रमण निरोधक समिति

मनप्रित कौर अध्यक्ष, राजेश तिवाड़ी, कमला प्रजापत, सीताराम चौधरी, पूरणमल, सुरजीत भमलोत, नारायण साईवाल सदस्य हैं।

सार्वजनिक वाहन समिति

सुशीला यादव अध्यक्ष, शशि तिवाड़ी, महेन्द्र वर्मा, धर्मेन्द्र मीणा, सरोज अग्रवाल, दुलीचन्द व अजय पूनिया सदस्य हैं।