मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

लॉयन न्यूज, बीकानेर। सरकारी विभागों में सफाई कार्मिकों के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर आज वाल्मिकी यूथ क्लब के प्रदेशाध्यक्ष राहुल जादुसंगत की अगुवाई में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है।

वाल्मीकि यूथ क्लब के प्रदेशाध्यक्ष राहुल जादुसंगत ने बताया कि राजस्थान के सभी सरकारी विभागों में रिक्त पड़े सफाई कर्मचारियों के पूर्ण पद भरे जाये जैसे शिक्षा विभाग,पी.एच.डी. ऊर्जा, आबकारी विभाग, सार्वजानिक निर्माण विभाग, पंचायती राज, सरकारी अस्पताल आदि राजस्थान सरकार के अधीन आने वाले सभी विभागों में रिक्त पड़े सफाई कर्मचारी के पद पूर्ण रूप से भरे जाये और इन विभागों में इनकी भर्ती नये सिरे से निकाली जावें।

इस दौरान वाल्मीकि यूथ क्लब के प्रदेश संगठन महासचिव सुनिल चांवरिया, शहर अध्यक्ष साजन जावा, शहर संगठन महासचिव तरुण पंडित,सोनू बारासा, सौहार्द वाल्मीकि, राकेश पंडित, राहुल बिवांल, विजय पंडित, अरविंद,वरुण, साहिल,जादुसंगत आदि भी उपस्थित रहे।