पेमेंट बढ़ाने के लिए डिलीवरी बॉय हड़ताल पर


पुरानी रेट देने की मांग
लॉयन न्यूज,बीकानेर,11 जून। ऑनलाइन सामान मंगवाने वालों के लिए आने वालों दिनों में परेशान हो सकती है। ब्लक पेमेंट बढ़ाने को लेकर ई-कार्ट के डिलीवरी बॉय ने हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है। इस सम्बंध में डिलीवरी बॉय का कहना है कि ब्लक पार्सल की रेट को कम कर दिया गया है जो कि अनुचित है। ऐसे में जल्द से जल्द ब्लक पार्सल की रेट पुरानी रेट के हिसाब से किया जावे अन्यथा कोई भी डिलीवरी बॉय ना तो शोल्डींग करेगा और ना ही लोड़ उठाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों ऑनलाइन शांपिग करने वालों के लिए परेशान हो सकती है।