लॉयन न्यूज नेटवर्क। लाडनूं स्टेशन रोड के पास स्थित एक मकान में 45 वर्षीय अधेड़ का शव मिला है। शव दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा रहा है। मकान के आसपास बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना लाडनूं पुलिस को दी। लाडनूं सीओ विक्की नागपाल, थानाधिकारी लीलाराम मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

थानाधिकारी लीलाराम के अनुसार शव की सूचना के बाद मकान में जाकर मौका देखा। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक दिनेश (40) पुत्र भागीरथ शर्मा लाडनूं का निवासी था। शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। मृतक अविवाहित था और घर में अकेला रहता है। पुलिस ने मृतक के भाई ललित शर्मा को सूचना दी है। अब आगे कि कार्रवाई परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।