शिनाख्त के प्रयास

लॉयन न्यूज, बीकानेर। शहर में लगातार अलग-अलग क्षेत्र में आत्महत्या और शव मिलने की घटनाएं सामने आ रही है, जहां शनिवार शाम 6 बजे रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म के पास स्थित गंदे नाले के पास पेड़ से लटका हुआ व्यक्ति का शव मिला।

शव की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खादिम खिदमतगार सोसायटी और असहाय सेवा संस्था के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, शोएब भाई, शकील नेता, अख्तर भाई, राजकुमार खडगावत, जुनैद भाई, ताहिर हुसैन ने पुलिस की मदद से शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया

पुलिस ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखकर जांच शुरू कर दी। और शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।