नई दिल्ली। गुड़गांव के एक डे-केयर सेंटर में तीन साल की एक बच्ची का अंगूठा कुचलने का मामला सामने आया है। मासूम की मां ने मामले की रिपोर्ट सेक्टर-56 पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। घटना 28 अप्रैल की बताई जा रही है। मां शिवानी शर्मा ने बेटी मायरा का फोटो फेसबुक पर पोस्ट किया था, जो वायरल हो रहा है। डेढ़ दिन में ही इसे 10 हजार से ज्यादा यूजर्स शेयर कर चुके हैं। हजारों लोगों ने कमेंट लिखकर मायरा के लिए दुआ मांगी है।
ओनर पर धमकाने का आरोप…
 – मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद डे-केयर के ओनर ने मायरा के इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही थी, लेकिन अब वे मुकर गए हैं।
– मां शिवानी का आरोप है कि सेंटर ओनर अर्चना और उनके पति ने हॉस्पिटल बिल चुकाने से इनकार कर दिया और धमकी दी। कहा- जहां शिकायत करनी है, करो।
– हर तरफ से परेशान शिवानी ने फेसबुक का सहारा लिया। 9 मई की रात उन्होंने बेटी की फोटो पोस्ट की और बताया कि मायरा की ये हालत आखिर कैसे हुई।
– फेसबुक पोस्ट में शिवानी ने डे-केयर के ओनर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। लिखा है कि इसी के चलते बेटी का अंगूठा काटना पड़ा।
– पुलिस में केस दर्ज कराने के बाद अब तक आरोपी ओनर की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
– आरोप है कि पुलिस पैसे लेकर ओनर को बचाने की कोशिश कर रही है।
 क्या है पूरा मामला?
 – शिवानी ने बताया कि 28 अप्रैल को ऑफिस जाने से पहले उन्होंने बेटी को डे-केयर सेंटर में छोड़ा था।
– “एक घंटे बाद कॉल आई कि आपकी बेटी मायरा के अंगूठे में चोट आई है। उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।”
– “मैं जब हॉस्पिटल पहुंची तो बताया गया कि मायरा का हाथ अचानक गेट के बीच में आ गया था जिससे उसका अंगूठा बुरी तरह चोटिल हुआ है।”
– “इसके बाद डॉक्टरों ने बेटी का दायां अंगूठा काटने की सलाह दी।”
– मायरा के दर्द को देखकर शिवानी से रहा नहीं गया और वह बच्ची को लेकर मेदांता हॉस्पिटल पहुंच गईं।
– वहां डॉक्टरों ने बताया कि अंगूठा बुरी तरह चोटिल है, उसे काटना ही पड़ेगा।
– इस पूरे केस के दौरान शिवानी अकेली थीं और उनके पति कुछ दिन पहले ही काम के सिलसिले में विदेश गए थे।