दलितों को भी मिले कुंभ स्नान का अवसर: स्वामी
जोधपुर। सिंहस्थ कुंभ में दलितों को भी कुंभ स्नान का मौका मिलना चाहिए। जाति कोई भी ऊंची या नीची नहीं होती। पवित्र स्नान का अवसर सभी को मिलना चाहिए। यह बात प्रेस वार्ता में संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर दे रही श्री सत्य मिशन चेन्नई की प्रणेता व संस्थापक अध्यक्ष जयंती कुमार स्वामी ने कही। स्वामी ने कहा कि चाहे कोई करोड़पति हो या गरीब, मरने के बाद तो सबका शरीर एक जैसा हो जाता है। सूर्य से निकलने वाली किरणें भी तो सबके लिए बराबर हैं। सूर्य देवता तो भेदभाव नहीं करते। प्रेस वार्ता में उन्होंने देश के सभी बड़े धर्म गुरुओं, साधुओं व साध्वियों को जातिवाद समाप्त करने के लिए कदम उठाने की अपील की।
महिलाओं को पंडित बनाने में हर्ज नहीं
स्वामी ने कहा कि महिलाओं को भी पंडित बनाने में कोई हर्ज नहीं है। वे महिलाएं जो सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय है, यदि पंडित बनती है तो बहुत अच्छी बात है। यह देश के लिए और धर्म के लिए बहुत लाभप्रद रहेगा। गौरतलब है कि साध्वी पिछले चार दिनों से जोधपुर में हैं। वे अब तक जयपुर, अजमेर, ब्यावर, पुष्कर, सोजत, पाली व जोधपुर के ओसियां, मथानिया और चौपासनी चारणान की यात्रा कर चुकी हैं।